पुलिस ने संदिग्धों से की पूछताछ









कनखल के आशा रानी हत्याकांड में पुलिस ने परिचितों के अलावा सोमवार को संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की शक की सुई परिचितों की ओर ही घूम रही है। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों की कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी है। कनखल और सीआईयू पुलिस अपने-अपने स्तर से जांच कर रही है। कनखल पहाड़ी बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी। आशा रानी के नाक-कान के आभूषण और मोबाइल भी गायब मिले थे। इतना ही नहीं, कातिल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गया है। साथ ही आशारानी का मोबाइल फोन भी घटनास्थल से गायब था। एसएसपी ने खुलासे को चार टीमों का गठन किया था। तब से अब तक आशा रानी का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। पुलिस ने सोमवार को अब संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। ये वह लोग हैं जिनका मोबाइल फोन घटना स्थल के आसपास की लोकेशन में था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।