बार चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
























 चुनाव के लिए  आज सोमवार को नामांकन  प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान 27 फरवरी को होगा। नाम वापसी 18 तक होगी।  निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव अनिल शर्मा ‘चीनी’ ने बताया कि मतगणना भी 27 फरवरी को होगी और रात तक नतीजे आ जाएंगे। वोटरों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है। जिन्होंने ऑल इंडिया बार काउंसिल का एग्जाम पास कर लिया है, वह मतदान कर सकेंगे।  चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता एलबी गुरुंग, चितरंजन त्रिवेदी और दीपक अहलूवालिया हैं। आचार संहिता अनुपालन कमेटी की जिम्मेदारी अधिवक्ता एमएम भट्ट संभाल रहे हैं। उधर, कचहरी परिसर बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। दावेदार अधिवक्ता अपने-अपने प्रचार में जुटे हैं। चुनाव में अध्यक्ष और सचिव के पदों पर इस बार भी कई प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताते हुए तैयारी शुरू कर दी है।