देहरादून में बाल मित्र योजना का आगाज
 



 

 


 देहरादून में बाल मित्र योजना का आगाज


देहरादून, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मंगलवार को चकराता रोड स्थित निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाल मित्र योजना का आगाज हुआ। इस दौरान मौजूद पार्षदों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से इरा मोहती ने बताया कि हाल ही उनकी टीम ने शहर के विभिन्न स्कूल परिसरों का सर्वे किया था। जिसमें कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं। जैसे बड़े व नामी स्कूलों के आसपास भी क्रॉसिंग के अभाव में छात्र छात्राएं खतरा मोल लेकर रास्ता पार करते हैं। इसके अलावा फुटपाथों पर कब्जे होने की वजह से बच्चे सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बाल मित्र अभियान का उद्देश्य बच्चों के स्कूल आने जाने वाले रास्तों को आसान, सुरक्षित और मनोरंजक बनाना है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून के अपर मुख्य अधिकारी आशीष भटगाई, वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे समस्त गणमान्य लोगों को आश्वासन दिया कि लोगों की ओर से योजना को लेकर जो भी सुझाव आए हैं, उन्हें रूपरेखा तैयार करने में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में कई पार्षदों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटरों में इन दिनों छात्रों को नशे का सामान खुलेआम बेचा जा रहा है। लेकिन पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही। एक संस्था के पदाधिकारी ने तो यहां तक कहा कि उन्होंने हाल ही पुलिस को कुछ ड्रग्स सप्लायरों की जानकारी दी तो उलटे वही आफत में आ गए,उन्होंने कहा कि जिस पुलिस कर्मचारी को उन्होंने सूचना दी थी,उसने सप्लायर को उनका नाम बता दिया। कुछ पार्षदों ने भी सभागार में खड़े होकर कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे दून में छात्रों को नशे की चपेट में आने से बचाना होगा। इस दौरान पार्षद संजीव मल्होत्रा, जगदीश सेमवाल, राकेश कपूर समेत कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। बाल मित्र अभियान के तहत स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। जिसके तहत जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में प्रतिभाग करने वाली विभिन्न कॉलोनियों में छात्र छात्राओं को बाल मित्र चुना जाएगा। जो लोगों को जागरुक करेंगे। बताएंगे कि बच्चों को सुरक्षित करने के लिए क्या क्या किया जा सकता है। उत्कृष्ट कार्य करने वाली कालोनियों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत फरवरी माह के अंत में प्रस्तावित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।